चलो चाँद से बतियाएँ

kavyapanthika






चलो चाँद से बतियाएँ, 
चमक चाँदनी हथियाएँ.

 
गुल्लक के सब देके पैसे, 
पूछेंगे मन जीतें कैसे ?


क्योँ हो तुम बच्चों के मामा ?
पहनाओ तो अमलीजामा .


मन भावन बड़ी चाँद कला ,
हर लेती है अला-बला  .


चुटकी में भर के किलकारी, 
वसुधा पे ताने पिचकारी .


शीतल चितवन पूर्ण इमा, 
चौतरफा चहुँओर विमा .


बड़बोलेपन की बदमाशी, 
है अपराजित अविनाशी .


दौड़ जाए मन अपने आप, 
देख छबीले तिरछे चाप .


तृप्त ह्रदय भाव गतिमान, 
सौंदर्य के तुम प्रतिमान .


तुम पर दाग लगे इस हेतु. 
मुरझा जाएँ राहू-केतु .


है टोटका जादू टोना ,
निशा घनेरी अर्श सलोना.


रूठे रागिनी सिसक-सिसक के, 
चाँद मनाए खिसक-खिसक के .


चलो चाँद से बतियाएँ, 
चमक चाँदनी हथियाएँ. 

-------------------------
जय हिन्द 


Kavita (kavya) is a poem or poetry. Hindi Kavita means Hindi Poem. kavyapanthika provides the best poems in Hindi, best Kavita in Hindi, The poetry of kavyapanthika is unique in feelings. Here words speak, arrangement of words knock the heart and soul. Best Hindi Kavita creat musical wave in our mind.

Post a Comment

0 Comments