Hindi Kavita | गीता |

kavyapanthika


काउन्सलिंग का

एनसाइक्लोपीडिया,

‘गीता’ 

अनभिज्ञ मीडिया.

हो चुकी घटनाओं को

आज की आंख से देखो

समस्या की पूँछ  में

गोखरू सा चिपका है

समाधान

‘गूगल सर्च’ की तरह

हमारा एक-एक ग्रंथ है

खोलो इनके रिसर्च सेंटर।

ग्रँथियों को डिलीट करो

मारो ऐंटर।।


-----------------------------

जय हिन्द 

Post a Comment

0 Comments