यादों की आँच | yadon ki aanch |


kavyapanthika




यादों की आँच खाकर तपे और दहले .
न किसी की मानी न किसी से बहले .

धम्म से गिरा जब निरीह इश्कनामा ,
नख दन्त पैना करने बेतहाशा टहले .


अचानक से पानी मैला हुआ अभी ,
किसी ने पत्थर फेका थोड़ी देर पहले .


तयशुदा है रुख तुम्हारी गलियों का, 
जिसको जो कहना है सो कहले. 


हर वक्त मोती न बन सीप के लिए ,
कुछ देर मुट्ठी में सिक्का बनके रहले .


शाम का लुत्फ़ हो जाएगा दो गुना ,
सलीके से दोपहर की आँच तो सहले .


है चंद घुटे हुए लम्हों की रेशमी नुमाइश ,
रोशनी है चटक और परदे हैं रुपहले .

--------------------------
जय हिन्द 


Kavita (kavya) is a poem or poetry. Hindi Kavita means Hindi Poem. kavyapanthika provides the best poems in Hindi, best Kavita in Hindi, The poetry of kavyapanthika is unique in feelings. Here words speak, arrangement of words knock the heart and soul. Best Hindi Kavita creat musical wave in our mind.

Post a Comment

0 Comments