आनंददायी मनभावन,
देवतुल्य पूजित पावन.
महक रही है आजादी,
मेरे देश की माटी से ....
बहुत अनूठी बहुत निराली,
आभा मस्तक पर इठलाई.
बलिदानों की कदकाठी से ...
भारतवासी मानस बेलें ,
विश्व तरु पर जमकर खेलें .
भगतसिंह सा भाव प्रबंधन,
संचालित गाँधी-लाठी से ....
महक रही है आजादी,
मेरे देश की माटी से .
अनुभूत करो सौगंध शालिनी,
जय रण भेरी,विजय पताका.
पंद्रह अगस्त की थाती से ...
डोले भू उन्माद सबों पर,
थिरकें गौरव गान लबों पर.
प्रण माथे पर धारण करके,
इन्कलाब गूँजे छाती से....
महक रही है आजादी,
मेरे देश की माटी से .
मिलकर ऊँचे स्वर में अब ,
आओ गाएँ वृन्दगान सब .
चिर परिचित परिपाटी से...
तम-तिमिर हों पोषण वंचित,
ज्ञान चक्षु हों दिनकर संचित.
लौ बलिदानी हो मतवाली,
तन दीया मन बाती से ....
महक रही है आजादी,
मेरे देश की माटी से .
----------------------
जय हिन्द
Kavita (kavya) is a poem or poetry. Hindi Kavita means Hindi Poem. kavyapanthika provides the best poems in Hindi, best Kavita in Hindi, The poetry of kavyapanthika is unique in feelings. Here words speak, arrangement of words knock the heart and soul. Best Hindi Kavita creat musical wave in our mind.
0 Comments
Comment ✒️✒️✒️